ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के लिए आमजन की सहभागिता आवश्यक-राजवंत संधू
राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण समिति की अध्यक्ष राजवंत संधू ने जिला में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। राजवंत संधू ने इस अवसर पर कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी प्रदेश को सदैव हरा-भरा रखने के लिए ठोस एवं तरल कचरे का वैज्ञानिक निपटान आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानीय शहरी निकायों एवं ग्राम पंचायतों को यह सुनिश्चित बनाना होगा कि घर-घर से कचरा एकत्रित करते समय इसे जैविक एवं अजैविक अलग-अलग एकत्रित किया जाए। इससे जहां जैविक कचरे का त्वरित उपयोग सुनिश्चित होगा, वहीं अजैविक कचरे के व्यवस्थित निपटारे एवं भविष्य में इसे प्रयोग लाए जाने की संभावनाएं बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि सोलन, हिमाचल प्रदेश का प्रमुख औद्योगिक नगर है और सोलन जिला में औद्योगिक कचरे के सुरक्षित एवं वैज्ञानिक निपटान पर ध्यान दिया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सभी संबंधित अधिकारियों को कार्य योजना बनाकर काम करना होगा। समिति की अध्यक्ष ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन को निर्देश दिए कि विभिन्न अस्पतालों इत्यादि में बायो वेस्ट के शत्-प्रतिशत निपटारे के लिए योजनाबद्ध कार्य करें। उन्होंने सभी स्थानीय शहरी निकायों में विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा निर्धारित कम लागत की तकनीक अपनाने पर बल दिया। राजवंत संधू ने इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय शहरी निकायों एवं नगर परिषदों के प्रतिनिधियों से कचरा प्रबंधन के विषय में पूर्ण जानकारी प्राप्त की और उचित दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने बैठक में आए अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में ठोस एवं तरल कूड़ा-कचरा प्रबंधन को लेकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के लोगों में व्यापक जन जागरूकता लाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर कार्य कर रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना इस दिशा में व्यवहारिक पग है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के संबंध में समाज को जागरूक बनाएं ताकि पूर्ण स्वच्छता की दिशा में सार्थक रूप से आगे बढ़ा जा सके। राजवंत संधू ने कहा कि स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवी संस्थाओं को स्वच्छता अभियान में शामिल करें ताकि सुदंर एवं स्वच्छ सोलन एवं हिमाचल बनाने के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। उपायुक्त केसी चमन ने राजवंत संधू का स्वागत किया। उन्होंने बैठक में दिए गए विभिन्न निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित बनाने का आश्वासन दिया। बैठक में शहरी विकास विभाग के निदेशक आरके गौतम, सोलन जिला के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी तथा विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
