अध्यापकों को पोस्को ऐक्ट तथा भाषा के बारे में दी जानकारी
निष्ठा स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों के लिए समग्र पहल के अंतर्गत खंड धुन्दन के प्राइमरी और अप्पर प्राइमरी अध्यापकों के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला के तृतीय दिवस मे पोस्को ऐक्ट तथा भाषा की बारीकियों से अध्यापकों को अवगत कराया गया तथा पठन पाठन मे बच्चों को आने वाली कठिनाईयों के बारे मे चर्चा की गई। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन से आये स्त्रोत व्यक्ति डॉक्टरेट संजय ठाकुर तथा सनिक कुमार द्वारा यह प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यशाला में प्राइमरी और अप्पर प्राइमरी सेक्शन से 37 व 46 अध्यापकों का ग्रुप राजकीय प्राथमिक पाठशाला दाड़लाघाट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। यह प्रशिक्षण 7 दिसंबर तक चलेगा।इस प्रशिक्षण का संचालन कर रहे बीआरसी धुन्दन नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान में निष्ठा के अंतर्गत अध्यापकों को विभिन्न विषयों की टीचिंग पेदागोगी पर केंद्रित होगा। विभिन क्रियाकलापों के उपयोग के माध्यम से किस प्रकार पठन-पाठन कार्य को कक्षा में अधिक रोचक बनाया जाए ताकि विद्यार्थियों को समझने में आसानी हो। यह प्रशिक्षण सभी प्रारंभिक अध्यापकों को करना अनिवार्य होगा। इस प्रशिक्षण में श्रोत व्यक्ति के रूप में विभिन विषय विशेषज्ञ डाइट सोलन से होंगे जिन्होंने अभी हाल ही में शिमला में एनसीआरटी से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इस अवसर पर बीआरसी प्राइमरी तथा अप्पर प्राइमरी अर्की देवंदेर कौशिक व लच्छी राम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
