आईटीआई दाड़लाघाट द्वारा विश्व एड्स सप्ताह मनाया
अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट के द्वारा विश्व एड्स सप्ताह को मनाया जा रहा है।इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन नियोजित किया है। इस दौरान जागरूक रैली निकाली गई जो कि संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने कैंपस परिसर से हरी झंडी दिखाकर अंबुजा चौक तक लगभग 200 विद्यार्थियों के साथ रैली का आयोजन किया। इसके अतिरिक्त भाषण प्रतियोगिता व पोस्टर ड्राइंग प्रतियोगिता की गई। लगभग 15 से 20 बच्चों ने भाग लिया। विजेता छात्रों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। इसके अलावा विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें चैस, बैडमिंटन, क्रिकेट मैच इत्यादि यह प्रतियोगिता छात्रों अध्यापकों के संबंध के साथ की। विश्व एड्स सप्ताह के मौके पर संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने बताया कि यह स्वास्थ्य समस्या से ज्यादा एक सामाजिक समस्या भी है। इसके लिए हमे समय समय पर जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य समन्वयक एसीएफ अजीत ने भी भी अपने विचार सांझा किए। इस मौके पर संस्थान के समस्त अध्यापक गण व बच्चे मौजूद रहे।
