बड़ोग में लड़कियों ने सीखे आत्मरक्षा के गुर
( words)
राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बड़ोग में हिमाचल प्रदेश गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा विभाग सोलन 11वी वाहिनी द्वारा लड़कियों के आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षण के अंतिम दिन नशे के ऊपर भी भाषण दिया गया। इस मौके पर बच्चों व स्कूल के अध्यापकों तथा नागरिक सुरक्षा विभाग सोलन से आए पवन कुमार तथा मनसाराम द्वारा नशा निवारण पर एक रैली निकाली गई। मुख्याध्यापक प्रेमलाल नेगी ने विभाग और कर्मचारियों का धन्यवाद किया व बच्चा से आह्वान किया कि आत्मरक्षा के तौर-तरीकों को सिखाएं अनुसार उसका अभ्यास करे व जीवन को सुरक्षित रखें। इस अवसर पर स्कूल के मुख्याध्यापक प्रेमलाल नेगी व अन्य स्टाफ सदस्यों सहित बच्चे मौजूद रहे।
