घनागुघाट के एनएसएस के विद्यार्थियों ने चलाया सफाई अभियान
( words)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में समस्त एनएसएस के विद्यार्थियों ने एनएसएस प्रभारी देश राज गिल्ल के देख-रेख में सफाई अभियान चला कर विद्यालय के प्रांगण व खेल के मैदान की सफाई की।इस के साथ स्वयंसेवकों ने एनएसएस वाटिका व किचन गार्डन का रख रखाव भी किया। इस अवसर पर सहयोग के लिए विद्यालय के उप प्रधानाचार्य प्रकाश शर्मा, विजय चंदेल, ऊमा महेश्वर, दीनानाथ, दीपक ठाकुर, देवेंदर कुमार, राम लाल, मनोहर लाल, जगदीश, जोगिन्दर कुमार, सुमन कौर, राज बाला, कुलदीप कुमार, ज्वाला दास, मदन सिंह, अमर सिंह सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।
