रावमापा बरूणा के छात्रों को बताए अग्नि सुरक्षा के उपाय

सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (रावमापा) बरूणा में सुरक्षा विषय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाल सिंह ने किया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने अग्नि से सुरक्षा करने के विभिन्न उपायों की जानकारी प्राप्त की। अग्निशमन विभाग नालागढ़ के अधिकारी पीएस कौंडल ने विद्यार्थियों को आग के प्रकार व इससे बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। छात्रों को बताया गया कि अग्नि चार प्रकार की होती है। ईधन, तेल, गैस और धातु से जनित अग्नि को बुझाने की तकनीक छात्रों को बताई गई। छात्रों को अग्निशमन यन्त्रों के प्रयोग के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। छात्रों को अग्निशमन वाहन के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा इस वाहन में लगे सभी यंत्रों की कार्यप्रणाली से भी छात्रों को अवगत करवाया गया। इस अवसर पर सुरक्षा अध्यापक सुनील कुमार, सत्या देवी, दिनेश कुमार राघव मक्खन सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।