नशा निवारण अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता रैली का आयोजन

उपमंडल के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमिती में उपमंडलाधिकारी अर्की (ना.) विकास शुक्ला ने एनसीसी इकाई द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़े व नशा निवारण अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता रैली को विद्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य नंदलाल भारद्वाज, वरिष्ठ प्राध्यापक महेंद्र वर्मा, प्रख्यात समाजसेवी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जयनन्द शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष योगेश गौतम, ग्राम विकास समिति भूमती के प्रधान भुवनेश्वर, कार्यकारिणी सदस्य दीपक व राकेश के अतिरिक्त विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे। एएनओ किशोर कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय की एनसीसी इकाई अनुशासन, समर्पण और देश के प्रति अटूट निष्ठा रखने के साथ-साथ समय-समय पर जनमानस को स्वच्छता व नशे से दूर रहने के साथ अन्य सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक करती रहती है। आज के अभियान में विद्यार्थियों ने विद्यालय से लेकर शिवालिक चौक तक आसपास बिखरे कूड़े-कचरे व पॉलीथिन को इकट्ठा कर कूड़ेदान में डालकर नष्ट किया। इस दौरान उन्होंने नशे के दलदल में फंसे युवा वर्ग को इसके दुष्परिणाम बताकर इससे दूर रहने के लिए हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर जन जागृति अभियान शुरू किया।