वी एस एल एम कॉलेज ऑफ एजुकेशन चंडी में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
स्वास्थ्य विभाग चंडी के सौजन्य से वीएसएलएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन चंडी के सभागार एड्स रोग जागरूकता पखवाड़े के तहत एक दिवसीय जन जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में आए नागरिक अस्पताल चंडी से आए डॉक्टर बृजेश शर्मा एवं स्वास्थ्य शिक्षक रामअवतार ठाकुर उपस्थित रहे। डॉ बृजेश शर्मा ने एड्स रोग की पहचान कारण उसके उपाय की विस्तृत जानकारी कॉलेज सभागार में उपस्थित बी एड एवं डीएलएड समस्त प्रशिक्षुओं को प्रदान कीl उन्होंने इस विषय पर सूक्ष्म जानकारी सभी को दी एवं अपने बेबाक विचार इस विषय पर रखें। उसके बाद नागरिक अस्पताल चंडी से आए स्वास्थ्य शिक्षक राम अवतार ठाकुर ने भी इस लाइलाज बीमारी के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने आज समाज में व्याप्त हो रही बुराई एवं उग्र का धारण कर रहे नशे के ऊपर अपने विचार रखे और युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया एवं उसके दुष्परिणामों के बारे में उपस्थित का प्रशिक्षु को अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में सभागार में उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं को नशा मुक्त भारत एवं प्रदेश बनाने के लिए डॉ बृजेश शर्मा ने शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को स्वास्थ्य विभाग चंडी के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इसके तहत इस अवसर पर इस विषय पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इसके तहत भाषण प्रतियोगिता एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षुओ ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। इस कार्यक्रम में नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी एड प्रशिक्षु शोभना ,द्वितीय स्थान पर डीएलएड के प्रशिक्षु हेमराज, तृतीय स्थान पर बीएड की प्रशिक्षु पुष्पा एवं अंजलि को सांत्वना पुरस्कार के रूप में पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम की दूसरी प्रतियोगिता नारा लेखन रही। इसमें प्रथम स्थान पर बीएड कि प्रशिक्षु भावना ठाकुर, द्वितीय स्थान पर डीएलएड की ममता एवं तृतीय स्थान पर डीएलएड की मोहिनी रही एवं सांत्वना पुरस्कार के रूप में ज्योतिका को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एक जन जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। इसके माध्यम से चंडी एवं उसके आसपास के लोगों को इस लाइलाज बीमारी के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रवक्ता हीरा दत्त शर्मा, सपना चौहान, कुसुमलता शर्मा, आभा ठाकुर, सुमेधा ठाकुर,प्रीति शर्मा एवं बीएड एवं डीएलएड के समस्त प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
