नशा निवारण अभियान के तहत भाषण प्रतियोगिता आयोजित

नशा निवारण अभियान के अंतर्गत सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल की राजकीय उच्च पाठशाला बायला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विद्यालय के अनेक छात्र-छात्राओं ने नशे के दुष्प्रभावों व इससे बचाव के विषय में अपने-अपने विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता में मीनाक्षी शर्मा ने प्रथम, दीक्षा रानी ने द्वितीय तथा तनु शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय कर्मचारियों द्वारा स्कूली बच्चों को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाली शारीरिक और मानसिक बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर राजकीय उच्च विद्यालय बायला के मुख्याध्यापक हरजीत सिंह ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे नशे जैसी दुष्प्रवृति से दूर रहें। उन्होंने कहा कि वे अपने घर में भी सभी को नशा न करने लिए प्रेरित करें तभी समाज को नशामुक्त किया जा सकता है। नालागढ़ उपमंडल के विभिन्न नशा निवारण अभियान के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। नालागढ़ पुलिस द्वारा उप निरीक्षक धीरज सिंह के नेतृत्व में भाटियां, सनेहड़ तथा नालागढ़ के सीमावर्ती क्षेत्रों में दवा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया तथा नशीले पदार्थों एवं दवाइयों की उपलब्धता बारे जांच की।