धुन्दन मे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स ने निकली जागरूकता रैली

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन मे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स ने जागरूकता रैली निकाली। यह रैली गोद लिए स्थानीय गांव धुन्दन के बाजार से होकर निकाली गई। 15 दिसंबर तक चलने वाले इस पखवाड़े के दौरान कैडेट्स विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर स्वच्छता का संदेश दे रहे है। सामुदायिक स्वच्छता के साथ-साथ व्यक्तिगत स्वच्छता की जानकारी पर भी प्रकाश डाला जा रहा है। हेल्थ केयर अध्यापिका रंजना ठाकुर ने एनसीसी कैडेट्स को व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छ शरीर ही स्वस्थ्य शरीर होता है, जिसे साफ सुथरा रख कर हम कई प्रकार की बीमारी से मुक्त रह सकते है। एनसीसी अधिकारी सुमन बट्टू तथा प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने सभी छात्र छात्रों को स्वच्छता को अपनाने की अपील की।