राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अम्बुजा सीमेंट दाड़लाघाट में किया औचक विजिट

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अम्बुजा सीमेंट दाड़लाघाट में औचक विजिट किया। वहीं बताया जा रहा है कि अम्बुजा में कंपनी के ऑपरेशनल हेड अनिल गुप्ता के गृह प्रदेश के रहने वाले राज्यपाल को अनिल गुप्ता द्वारा कंपनी में आने का निमंत्रण दिया गया था। इस दौरान राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सीमेंट की कार्यप्रणाली देखी। वहीं पछिवर में अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा वित्त पोषित ग्रामीण महिलाओं द्वारा चलाई जाने वाली अमृत धारा दुग्ध उत्पादन समिति दूध डेयरी भी देखी। उन्होंने महिलाओं से डेरी प्लांट चलाने का उद्देश्य तथा उससे होने वाले लाभ के बारे विस्तृत चर्चा की तथा इस कार्य के लिए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा भी की। इस दौरान एसडीएम अर्की विकास शुक्ला,डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह, एसएचओ दाड़ला मोती सिंह, यूनिट हेड अम्बुजा सीमेंट दाड़ला अनुपम अग्रवाल, अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन संजय दिलीप, योगेश और उनकी टीम तथा डेयरी चलाने वाली महिलाओं में प्रधान शांता, सीईओ रेनू ठाकुर, निर्मला, सुलोचना, सुमन, रीना इत्यादि दूध डायरी संचालित करने वाली अन्य महिलाएं भी मौजूद रही।