सोलन स्कायर्स और रॉयल चैलेंजर ने पहले दिन मारी बाज़ी

प्रेस क्लब सोलन रजि. की क्रिक्रेट लीग का शुभारंभ शनिवार को हुआ। इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं सोलन के विधायक डा. धनीराम शांडिल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि निवर्तमान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सरदार सिंह ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
दुर्गा पब्लिक स्कूल के घास युक्त खूबसूरत मैदान में आयोजित की गई इस लीग का पहला मैच डायनामिक सोलन व सोलन स्कायर्स की टीम के मध्य खेला गया। सोलन स्कायर्स टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सौरभ शर्मा, विशाल वर्मा, अजय कौशिक, सुनील, सुरेंद्र मामटा व तरूण की सधी हुई गेंदबाजी के चलते डायनामिक सोलन की पूरी टीम 12 ओवर में 72 रन बनाकर ऑलऑउट हो गई। जवाब में सोलन स्कीयर्ज की टीम ने लक्ष्य को एक ओवर शेष रहते पूरा कर अपना पहला मैच जीता।
लीग का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर और रॉयल टाइगर के मध्य खेला गया। इसमें रॉलय टाइगर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 65 रन बनाए। इस दौरान राकेश शर्मा, अजय जोशी, मनोज ठाकुर, नवीन शर्मा ने बेहतरीन गेंंदबाजी का नमूना पेश किया। इस दौरान रॉयल टाइगर की ओर से मनीष शारदा काफी देर तक क्रीज पर खड़े रहे और एक छोर संभाले रखा और अंत तक ऑउट नहीं हुए। जवाब में उतरी रॉयल चैलेंजर की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए मैच अपने नाम किया।
टीम के लिए पारी की शुरूआत गगन शर्मा और शुभम वर्मा ने की। इस दौरान शुभम वर्मा ने तीस से अधिक रनों का योगदान दिया। शुभम ने जबरदस्त बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। इसके बाद टीम के कप्तान राकेश शर्मा ने पारी को आगे बढ़ाया और अपनी टीम के लिए जीत हासिल की।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में प्रेस क्लब द्वारा आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता की सराहना की। उन्होंने कहा कि पत्रकार हमेशा बहुत व्यस्त रहता है और अपने लिए समय ही नहीं दे पाता। इस दौरान उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से 31 हजार रुपए देने की घोषणा की। वरिष्ठ पत्रकार बलदेव चौहान ने अपने संबोधन में मुख्य अतिथि का स्वागत किया और अपनी कुछ मांगे भी रखी, जिसे उन्होंने हर संभव पूरा करने का आश्वासन दिया। क्लब के चेयरमैन मनीष शारदा ने मुख्य अतिथि एवं अन्यों अतिथियों सहित दुर्गा पब्लिक स्कूल के निदेशक टिक्कम सिंह पंवर का ग्राउंड उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहें।