छात्रों को कृषि शिक्षा के महत्व के बारे में किया जागरूक

डॉ यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के विस्तार शिक्षा निदेशालय द्वारा कृषि शिक्षा सप्ताह 3-7 दिसम्बर के बीच मनाया गया। एक्सटैन्शन समन्वयक डॉ अनिल सूद ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत निदेशालय के वैज्ञानिकों ने विभिन्न सरकारी स्कूलों के छात्रों को कृषि शिक्षा के महत्व पर जानकारी दी। इस कड़ी में सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कुनिहार के 60 छात्र, जो कि विश्वविद्यालय भ्रमण पर आए थे, को कृषि के महत्व एवं इसे एक पेशे के रूप में अपनाने और विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया गया। डॉ मीनू सूद ने वन उत्पाद विभाग के हर्बल गार्डेन और डॉ नरेश भाटिया ने फूलों कि खेती के बारे में बताया। डॉ मनीषा कौशल ने फलोंऔर विभिन्न सब्जियों से तैयार किए जा रहे उत्पादों के बारे में जानकारी दी। विस्तार शिक्षा निदेशालय के सयुंक्त निदेशक प्रशिक्षण डॉ माई चंद और वैज्ञानिक डॉ जितेंद्र चौहान, डॉ जेसी शर्मा, डॉ वीके चौधरी और डॉ अनिल सूद ने सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शमरोड़, गौड़ा और सोलन के छात्रों को कृषि शिक्षा दिवस के बारे में बताया। इसके अलावा वैज्ञानिकों ने जल संरक्षण, कृषि उत्पादकता और विश्वविद्यालय में प्रवेश संबधित जानकारी भी छात्रों से साझा की। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने अपनी अपनी कक्षाओं में छात्रों से कृषि क्षेत्र में अपने उद्यम स्थापित कर रोजगार प्रदाता बनने के लिए प्रेरित किया।