बड़ोग में आंगनवाड़ी केंद्र बटेड़ द्वारा मनाया पोषाहार दिवस
( words)
ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग में आंगनवाड़ी केंद्र बटेड़ द्वारा पोषाहार दिवस मनाया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता पंचायत प्रधान कृष्ण सिंह पंवर ने की। आंगनबाड़ी के नन्हें - नन्हें बच्चों ने आदेश आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पंचायत प्रधान ने बच्चों और उनकी माताओं को पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी। और गांव तथा आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की अपील भी की। उन्होंने मातृशक्ति से यह भी अपील की कि बच्चों में और युवाओं में बढ़ रही नशे की आदत पर विशेष निगरानी रखें और उन्हें इस गंदी आदत से दूर रहने को प्रेरित करती रहे। इस अवसर पर वार्ड के पंच अमरावती, नीम चंद, अनुराधा, कमला, मीरा, महन्तु देवी, सीमा, निर्मला, प्रेमी देवी, मंजू देवी, सपना इत्यादि महिलाएं उपस्थित रहे।
