प्रेसक्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट लीग के दूसरे दिन भी कांटे की टक्कर

प्रेस क्लब सोलन रजि. की क्रिक्रेट लीग के दूसरे दिन दो रोमांचक मैच खेल गए। दूसरे दिन बघाट बैंक के चेयरमैन पवन गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। दुर्गा पब्लिक स्कूल के घास युक्त खूबसूरत मैदान में आयोजित की गई इस लीग के दूसरे दिन का पहला मैच सोलन स्कीयर्ज व रॉयल चेलेंजर की टीम के मध्य खेला गया। रॉयल चेलेंजर की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
सोलन स्कीयर्ज की तरफ से सलामी जोड़ी विशाल वर्मा व अजय कौशिक ने शतकीय साझेदारी निभाई। इस दौरान विशाल वर्मा ने महत्वपूर्ण व ताबड़तोड़ 69 रनों की पारी खेली जबकि उनका साथ दे रहे अजय कौशिक 39 रन के निजी स्कोर पर ऑउट हुए। इसके बाद सौरभ शर्मा और सुरेंद्र मामटा ने टीम को आगे बढ़ाया। सोलन स्कीयर्ज की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 165 रन बनाए। विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी रॉयल चेलेंजर की टीम के लिए गगन शर्मा, शुभम, राकेश शर्मा इन महत्वपूर्ण रनों का योगदान दिया। बावजूद उसके टीम जीत हासिल नहीं कर पाई। रॉयल चेलेंजर की टीम 110 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद अगला मैच रॉयल टाइगर और टीम डायनामिक के बीच खेला गया। रोमांचक हुए मैच में रॉयल टाइगर की टीम ने 6 रन से जीत हासिल की। टीम की जीत में मनीष शारदा की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर टीम ने निर्धारित ओवर में 92 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम डायनामिक ने कई दफा मैच अपनी पकड़ में लिया। इस दौरान मनोज ठाकुर, शुभम, पंकज और दुलीचंद ने अंत तक जीत के लिए प्रयास किया। रॉयल टाइगर की ओर से मनमोहन वशिष्ठ, आदित्य सोफत, सुनील शर्मा, ललित वर्मा की सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत टीम ने जीत हासिल की। लीग की खासबात यह कि इसमें दो युवा महिला पत्रकार मोहिनी सूद व रितू भी किक्रेट मैच खेल रही है। दोनों ही खिलाड़ीं अपनी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में प्रेस क्लब द्वारा आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता की सराहना की। उन्होंने कहा कि पत्रकार को खेल के मैदान में खेलते हुए देखना अच्छा लगता है। वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कश्यप, राकेश शर्मा, मनीष शारदा, मदन हिमाचली ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। दो दिन तक दुर्गा पब्लिक स्कूल के ग्रास युक्त मैदान में हुई इस प्रतियोगिता के लिए प्रेस क्लब से स्कूल के निदेशक टिक्कम सिंह का धन्यवाद किया।