विद्युत आपूर्ति बाधित
( words)

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड नालागढ़ के उपमंडल संख्या एक के अंतर्गत 11 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चौंकीबाल, रडयाली, सलेवाल, मंगुवाल, स्नेढ़, राजपुरा, मंझोली, जगातखाना, मगनपुरा, झिंडा, गरजेवाल, ढेरोवाल, वीड पलासी, पलासी कलां, रंगुवाल, मुसेवाल, अभीपुर, थांथेवाल, बेला मंदिर, रामपुर, बसोट, मांग, सैनी माजरा इत्यादि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अलावा इन क्षेत्रों स्थापित औद्योगिक इकाइयों में भी विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।