एक दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन

आनंद सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा कंडाघाट में दिनांक 15 दिसंबर 2019 रविवार को विश्व कीर्तिमान योगगुरु रणजीत सिंह के सानिध्य में एक दिवसीय योग शिविर एवं निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी रोगों की जाँच व उपचार त्रिगर्त आरोग्य केंद्र, कांगड़ा के प्राकृतिक चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा। यह शिविर सुबह 9 बजे से प्रारम्भ होगा। रणजीत सिंह हिमालय हरिद्वार अस्पताल योग समिति व त्रिगर्त योग केन्द्र कांगडा के संस्थापक है, तथा रणजीत सिंह कई पुरस्कार जैसे बेस्ट हिमाचल अचीवमेंट, मोस्ट फेमस अवार्ड,भारत योग पुरुस्कार एवं बेस्ट योग प्रमोटर अवार्ड आदि हांसिल कर चुके है। योगगुरु रणजीत सिंह ने बताया कि उनका उद्देश्य नशामुक्त भारत और स्वस्थ भारत सबल भारत यानी फिट इंडिया बनाने का है। इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से कंडाघाट के स्टेशन सुपरिंटेंडेंट दिनेश शर्मा और कंडाघाट के विशाल गुप्ता द्वारा किया जा रहा है। विशाल गुप्ता ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर इस शिविर का लाभ उठाएं। दिनेश शर्मा ने लाल लुद्र मल ट्रस्ट एवं आर बी फाउंडेशन, कंडाघाट की इस कार्यक्रम में सहयोग करने की सराहना की है।