जल, ऊर्जा संरक्षण, कचरा प्रबंधन, स्वच्छता एवं पौधरोपण हमारा सामूहिक उत्तरदायित्व-देवेंद्र ठाकुर

नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने कहा कि जल एवं ऊर्जा संरक्षण, कचरा प्रबंधन, स्वास्थ्य, पौधरोपण एवं स्वच्छता विकास के महत्वपूर्ण घटक है और इन सभी की दिशा में सफलतापूर्वक आगे बढ़ना जन-जन का सामूहिक उत्तरदायित्व है। देवेंद्र ठाकुर यहां महत्वकांक्षी अंगीकार कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत लाभार्थियों के लिए जल एवं ऊर्जा संरक्षण, कचरा प्रबंधन, स्वास्थ्य, पौधरोपण एवं स्वच्छता के विषय में सामाजिक व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अंगीकार कार्यक्रम आरम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि अंगीकार के तहत सामुदायिक सहभागिता एवं सूचना, शिक्षा एवं सम्प्रेषण गतिविधियों के माध्यम से विकास के इन महत्वपूर्ण घटकों के विषय में जन-जन को जागरूक बनाना है। उन्होंने कहा कि जल एवं ऊर्जा का आवश्यकतानुसार प्रयोग एवं संरक्षण जहां सम्पूर्ण मानव जाति के अस्तित्व के लिए आवश्यक है वहीं कूड़े-कचरे के वैज्ञानिक प्रबंधन के द्वारा ही सभी स्वस्थ रह सकते है। देवेंद्र ठाकुर ने कहा कि पौधरोपण पृथ्वी का सुरक्षा चक्र है और स्वच्छता हम सभी की मूलभूत आवश्यकता। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि प्रकृति द्वारा प्रदत्त प्रत्येक वस्तु का संरक्षण हमारा दायित्व है और इस दिशा में हम सभी को संगठित प्रयास करने होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपमण्डलाधिकारी सोलन रोहित राठौर ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने एक स्वच्छ भारत की परिकल्पना की थी और इस परिकल्पना को साकार करने में सरकार और प्रशासन को आमजन का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार देश को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाने के लिए सघन अभियान कार्यान्वित कर रही है। हम सभी को अपने आवास तथा परिवेश की सफाई के महत्व को समझना होगा और स्वच्छता एवं आवश्यकतानुसार संरक्षण सुनिश्चित बनाना होगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि स्वच्छता के कार्य को निरन्तर जारी रखें।युवा सही मायनों में स्वच्छता के दूत हैं और युवाओं को यह प्रण लेना होगा कि न तो वे स्वंय कचरा यहां-वहां फैंकेगें और न ही किसी अन्य को ऐसा करने देंगे। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को यह भी ध्यान रखना होगा कि यदि आज जल और ऊर्जा संरक्षण के साथ-साथ कचरा प्रबंधन एवं स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य की समस्याओं से भी युवाओं को ही निपटना होगा। वर्तमान पीढ़ी को भी आने वाले पीढि़यों के लिए स्वस्थ एवं सुरक्षित पर्यावरण प्रदान करने की दिशा में सजग रहकर कार्य करना है। रोहित राठौर ने शहरवासियों से आग्रह किया कि वे गीले व सूखे कचरे को पृथक करें ताकि कूड़े-कचरे का वैज्ञानिक प्रबंधन किया जा सके। उन्होंने इस अवसर पर कूड़ा-कचरा बीनने वाले, घर-घर जाकर कचरा एकत्रित करने वाले सफाई कर्मचारियों तथा अपने घर से गीला व सूखा कचरा पृथक करके देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया। रोहित राठौर ने छात्रों के साथ पर्यावरण, जल व ऊर्जा संरक्षण विषय पर परिचर्चा भी की। इस अवसर पर उपस्थित छात्रों एवं अन्य को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। उन्होंने आईटीआई सोलन के प्रशिक्षुओं की स्वच्छता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी किया। उन्होंने इस अवसर पर मोरपंखी का पौधा भी रोपा। इस अवसर पर तहसीलदार सोलन एवं नगर परिषद सोलन के कार्यकारी अधिकारी गुरमीत नेगी, नगर परिषद सोलन के सफाई कर्मचारी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सोलन के प्रशिक्षुओं सहित बड़ी सख्ंया में अन्य छात्र उपस्थित थे।