सामाजिक व आर्थिक समस्याएं खड़ी कर रहा नशा-रोहित राठौर
उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर ने छात्रों सहित शहरवासियों से आग्रह किया कि वे न तो स्वयं नशा करें और न दूसरों को करने दें। रोहित राठौर ने नगर परिषद सोलन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन के छात्रों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। रोहित राठौर ने इस अवसर पर कहा कि समाज में नशे के बढ़ते प्रचलन के कारण अनेक सामाजिक, पारिवारिक एवं आर्थिक कठिनाईयां खड़ी हो रही है। नशा करने वाले जहां अपने परिवार एवं समाज के लिए समस्या बनकर उभर रहे है वहीं नशा आर्थिक रूप से परिवारों को संकट में भी डाल रहा है। उन्होंने कहा कि 15 दिसम्बर, 2019 तक प्रदेश सरकार द्वारा नशे के विरूद्ध सघन अभियान कार्यान्वित किया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से जहां नशे से दूर रहने के लिए समाज को जागरूक बनाया जा रहा है वहीं लोगों को यह समझाने का प्रयास भी किया जा रहा है कि नशा ऐसा धीमा जहर है कि जिसका अंत केवल मृत्यु है। उन्होंने कहा कि अनेक अनुसंधानों ने यह सिद्ध किया है कि किसी भी प्रकार का नशा हानि पहुंचाने के अतिरिक्त और कुछ नहीं देता। उन्होंने कहा कि अनेक बार युवा यह सोच कर धूम्रपान एवं मदिरा सेवन आरंभ करते है कि इससे उन्हें परीक्षा सहित अन्य दबावों से मुक्ति मिलेगी। धीरे-धीरे यह लत व्यापक आकार लेती है और नशे का दायरा बढ़ता जाता है। उन्होंने कहा कि दबाव से मुक्ति के लिए योग, व्यायाम एवं खेलों का प्रयोग बेहतर विकल्प है। यह जहां मनुष्य को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं वहीं समाज में उसकी छवि को निखारते भी है। रोहित राठौर ने सभी से आग्रह किया कि नशा आरम्भ करने से पहले नशे की हानियों के बारे में सोच लें ताकि वे सदैव नशाखोरी से दूर रह सकें। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से योग एवं खेलों में भाग लें, अच्छी पुस्तकें पढ़ने की रूचि विकसित करें और अपने सुखद भविष्य के निर्माण के लिए प्रयासरत रहें। नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, नगर परिषद सोलन के कार्यकारी अधिकारी एवं तहसीलदार सोलन गुरमीत नेगी, नगर परिषद सोलन के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा आईटीआई सोलन के छात्र बड़ी संख्या में इस अवसर पर उपस्थित थे।
