जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित

उपायुक्त सोलन केसी चमन ने जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रक को निर्देश दिए है कि जिला में विभिन्न सब्जी विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित बनाया जाए कि कहीं भी प्याज के अधिक दाम न वसूले जाएं और प्याज की जमाखोरी न हो। केसी चमन आज यहां जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में जिला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत आवश्यक वस्तुओं के वितरण की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक मामलों पर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि प्याज़ के संबंध में प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित बनाई जाए। उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षणों के माध्यम से प्याज की जमाखोरी न होने दी जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित बनाया जाकि प्याज जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही विक्रय किए जाएं। केसी चमन ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न वस्तुओं की गुणवत्ता का निरीक्षण करें ताकि आम लोगों को उचित गुणवत्ता की खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि जिला में विभिन्न गैस एजैंसियों द्वारा वितरित की जा रही रसोई गैस की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को ढाबों एवं रेस्तरां में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के प्रयोग को रोकने के लिए समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला में उचित मूल्यों की दुकानों व अन्य दुकानों में मूल्य सूची प्रदर्शित की जानी चाहिए ताकि लोगों को सही मूल्य की जानकारी मिल सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि खाद्यान्नों की मूल्य सूची से उन्हें प्रतिदिन अवगत करवाया जाए। बैठक में अवगत करवाया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिला में 2 लाख 23 हजार 542 पात्र उपभोक्ताओं का चयन किया गया है। इन्हें उपदान दरों पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। जिला में जुलाई 2019 से अक्तूबर 2019 के मध्य 760 दुकानों का निरीक्षण कर 87900 की प्रतिभूति राशि जब्त की गई। इस अवधि में 247 निरीक्षण पॉलीथीन के लिए किए गए और जुर्माने के रूप में 25500 रुपये वसूले गए।
जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रक मिलाप शांडिल ने बैठक में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि जिला में इस अवधि में 311 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 1,32,824 राशनकार्ड धारकों को उपदान दरों पर 26 करोड़ 25 लाख 64 हजार 300 रुपये की आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई गईं। बैठक में सहायक सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं नीरज सूद, राज्य आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश वलेचा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।