प्रदेश सरकार का महिला सशक्तिकरण एवं ग्रामीण अधोसंरचना विकास पर विशेष बल-पुरूषोत्तम गुलेरिया

प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण एवं ग्रामीण स्तर पर आवश्यक अधोसंरचना विकास पर विशेष बल दे रही है। पुरूषोत्तम गुलेरिया ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत लाभारतियों को निःशुल्क गैस कनैक्शन वितरित करने के उपरांत संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विपुल गैस एजेन्सी सोलन में नगर परिषद सोलन, डांगरी, दियोठी, तोप की बेड़, बसाल, कोठों, बोहली, अन्हेच, सन्होल तथा चामत भड़ेच के 100 लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनैक्शन वितरित किए। पुरूषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में नवीन योजनाएं कार्यान्वित कर रही है। प्रदेश सरकार की हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के माध्यम से उन सभी पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे है जो केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना से बाहर रह गए है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश के लगभग सभी परिवारों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से पात्रता शर्तों में संशोधन किया गया है। हिमाचल प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बन जाएगा जहां 31 दिसम्बर, 2019 तक सभी परिवारों के पास गैस कनैक्शन होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हर गृहिणी को गैस कनैक्शन प्रदान करने का संकल्प देश को एक नई राह दिखाएगा। उन्होंने कहा कि सोलन जिला में वर्तमान में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत 15560 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 10535 गैस कुनैक्शन पात्र परिवारों को आबंटित किए जा चुके है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित बना रहा है कि शेष गैस कनैक्शन 15 दिसम्बर, 2019 तक सभी पात्र उपभोक्ताओं को वितरित कर दिए जाएं।
पुरुषोत्तम गुलेरिया ने सभी से आग्रह किया कि वे केंद्र एवं प्रदेश सरकार की आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित प्रदेश सरकार की हिमकेयर एवं सहारा जैसी समय पर सहायता प्रदान करने वाली योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि कोई व्यक्ति अपना स्वरोजगार आरंभ करना चाहता है तो वह खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की योजनाओं से लाभ प्राप्त कर सकता है। इस संबंध में पूर्ण जानकारी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पात्र युवा बोर्ड की 25 लाख रुपये तक की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो सकते हैं। खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा अधिकतम 25 लाख रुपये तक की इकाई स्थापित करने पर 35 प्रतिशत उपदान प्रदान किया जाता है। उन्होंने आग्रह किया कि युवा रोजगार प्राप्त करने के लिए भटकने वाले के स्थान पर रोजगार प्रदात्ता बनें। इस अवसर पर भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष मदन ठाकुर, पूर्व बीडीसी सदस्य नंदराम कश्यप, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य अशोक ठाकुर, जिला भाजपा किसान मोर्चा के सदस्य दिनकर, रचित साहनी, विपुल गैस एजैंसी के विपुल गोयल सहित लाभार्थी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।