आईटीआई कसौली में नशा निवारण अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
नेहरू युवा केन्द्र सोलन द्वारा आज सोलन जिला के धर्मपुर विकास खंड के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) कसौली में प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे मादक पदार्थ एवं मदिरा व्यसन पर रोक अभियान के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कसौली थाना के थाना प्रभारी लायक ने की। इस कार्यक्रम में 240 छात्रों एवं अन्य को नशे के दुष्प्रभावों व इसके बचाव की जानकारी प्रदान की गई। लायकराम ने कहा कि आज युवा वर्ग नशे की चपेट में आ रहा है जो पूरे समाज के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि नशाखोरी को समाप्त करने के लिए सरकार द्वारा नशा निवारण अभियान कार्यान्वित किया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत जिला के सभी शैक्षणिक संस्थानों में नशे पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में सफलता तभी प्राप्त होगी जब सभी युवा नशे के कारोबार एवं नशाखोरी की रोकथाम को लेकर एकजुट होकर प्रयास करेंगे।
लायकराम ने कहा कि आज नशा जहां सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है वहीं नशे के सेवन से ही युवा साइबर क्राईम की ओर बढ़ रहे हैं। बलात्कार तथा चोरी जैसी घटनाओं का कारण भी नशा एवं मादक द्रव्यों की खरीद है। थाना प्रभारी ने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए सर्वप्रथम युवाओं की पहल आवश्क है। उन्होंने कहा कि यदि युवा नशे के लिए पूछने पर पहली बार न कहना सीख लें तो नशाखोरी पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकता है। इस दिशा में युवाओं को अपने साथियों के साथ समूह चर्चा करनी चाहिए और सभी को नशा न करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों के विरूद्ध बिना किसी भय के पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि जो नशे के सौदागरों की सूचना पुलिस को देते हैं तो ऐसे व्यक्तियों को पुलिस द्वारा सम्मानित किया जाता है। लायकराम ने कहा कि नशामुक्त समाज के लिए हमें अपने परिवार, गांव व शहर से पहल करनी होगी। इसी से पूरे जिला तथा प्रदेश भर मेे अभियान की सफलता सुनिश्चित हो पाएगी। पुलिस आरक्षी पूनम ने भी इस अवसर पर नशे के विरूद्ध अपने विचार रखे। नेहरू युवा केन्द्र सोलन के लेखाकार लेखराज कौशिक ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा नशा निवारण अभियान पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवक मंडल, महिला मंडल व छात्र संगठन इस अभियान की सफलता में अहम भूमिका निभा सकते है। आईटीआई कसौली के प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर कहा कि युवा वर्ग नशे से दूर रहें तथा अपने साथियों को भी नशे से दूर रहने के लिए कहें। इस अवसर पर छात्रों को नशे के विरूद्ध शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कसौली के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में प्रशिक्षु उपस्थित थे।
