ट्रक यूनियन बनाएगी ट्रैफिक कार्यालय
( words)

बद्दी के बरोटीवाला चौक पर बनाए जा रहे भवन पर जितना भी बजट लगेगा वह सभी ट्रक यूनियन की ओर से वहन किया जाएगा। ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान विधारतन चौधरी ने बताया की बीबीएन में यातायात की काफी समस्या है। इसे सुचारु करने के लिए यातायात पुलिस के पास अपना कोई भी भवन नहीं है। यातायात कर्मी सड़कों पर ही खड़े रहते है। यह आम समस्या है और ट्रक संचालकों को भी इससे दो चार होना पड़ता है। लोगों को ट्रक जाम में फसने से कई बार नुकसान उठाना पड़ता है। यह कार्यालय ढाई माह के भीतर तैयार हो जाएगा। एसपी मालपानी ने नीव का पत्थर रखा। मार्च से पहले ही कार्यालय तैयार करके पुलिस विभाग को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने ट्रक यूनियन का इस कार्य के लिए आभार जताया है।