व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

ग्राम पंचायत मांगल में अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के पनाली कैम्प में संगिनी महिला मंडल की अध्यक्षा मुकुल चौहान की अध्यक्षता में डिटरजेंट पाउडर, फिनायल एवं मल्टी पर्पस लिक्विड सोप क्लीनर बनाने का व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया गया। इसमें महिलाओं को इनके बनाने की विधि के बारे में बताया।दिल्ली से आई मास्टर ट्रेनर अनिता ने महिलाओं को साबुन, वाशिंग पाउडर व क्लीनिंग वाशिंग फार्मूला,फिनायल तथा ठोस साबुन बनाने के बारे में सिखाया। इस दौरान संगिनी महिला मंडल की अध्यक्षा मुकुल चौहान ने कहा कि महिलाओं को इस तरह के प्रशिक्षणों का लाभ उठाकर अपने खाली समय का सदुपयोग कर परिवार की आय बढ़ाने तथा स्वयं के घर पर इस्तेमाल करके अपने घर खर्च में भी कमी करें।मास्टर ट्रेनर अनिता ने महिलाओं को समझाया कि वह किस प्रकार किसी भी कार्य को स्वरोजगार में बदल सकती है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले उसका तकनीकी ज्ञान आवश्यक है, इसलिए विषय से संबंधित प्रशिक्षण आवश्यक है। महिलाएं प्रबंधन में गुुरु होती है।वो अपनी आमदनी के हिसाब से ही खर्च करती है। इसलिए वे इस प्रकार की तकनीकी प्रशिक्षण से अपने रोजमर्रा के काम काजो से समय बचाकर इन वस्तुओं का उत्पादन कर सकती है और इसे अपने रोजगार का आधार बनाकर अपने आय में वृद्धि कर सकती है। प्रशिक्षण में उपस्थित आदर्श महिला मंडल बागा की अध्यक्षा सुखदेई चौहान ने कहा कि इस प्रशिक्षण से खुश है ओर संगिनी महिला मंडल की अध्यक्षा मुकुल चौहान का धन्यवाद करती है जिन्होंने इस तरह के प्रशिक्षण में महिला मंडलों की सदस्यों को भाग लेने का अवसर प्रदान किया। सुखदेई चौहान ने मुकुल चौहान को पुष्प गुच्छ भेंट करके उनका धन्यवाद किया। वही प्रशिक्षण में आई विभिन्न महिला मंडलों की सदस्यों ने अल्ट्राटेक के अधिकारी कुलीन देशमुख का भी धन्यवाद किया। जिन्होंने इस तरह के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने का अवसर प्रदान करवाते रहते है।इस प्रशिक्षण शिविर में आदर्श महिला मंडल बागा की सदस्य, भवानी महिला मंडल की सदस्य, महिला मंडल सहनाली, हवानी कोल, समत्याडी, कंधर, साई खारसी की समस्त सदस्यों सहित अन्य महिलाओं ने भाग लिया।