नशे के दुष्प्रभावों के बारे में दी जानकारी

चिकित्सालय बुघार के सौजन्य से ग्राम पंचायत पारनु व ग्राम पंचायत चाखड़ में पशु पालकों को पशु चिकित्सक अधिकारी बुघार द्वारा नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता पशु चिकित्सक अधिकारी बुघार डॉ देवराज शर्मा ने की। शिविर में डॉ देवराज शर्मा ने उपस्थित सभी व्यक्तियों को नशा न करने की शपथ दिलाई और कहा कि नशे से पूरे परिवार का विनाश होता है। युवा पीढ़ी अक्सर मौज-मस्ती के चक्कर में नशे की तरफ बढ़ती है और फिर इसकी दलदल में फंस जाती है, जिससे बाहर निकलना मुश्किल होता है। उन्होंने सभी से प्रदेश सरकार के इस विशेष नशा जागरूकता अभियान में शामिल होने की अपील की। पशु पालकों को जागरूक करते हुए डॉ देवराज शर्मा ने कहा कि नशा युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है और आज इस सामाजिक कुरीति से सजग रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए युवाओं को खेलों से जुड़ना चाहिए और इसी दिशा में केंद्र सरकार ने फिट इंडिया अभियान भी छेड़ा है। इस अवसर पर पूर्व उपप्रधान चाखड़ उपेंद्र कुमार,पंचायत सदस्य पारनु ललित ठाकुर,कपिल ठाकुर सहित विभिन्न महिला मंडलों की सदस्य व युवक मंडलों के सदस्यों सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।