मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौपा ज्ञापन

दाड़लाघाट कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में सीवरेज लाइन उपलब्ध करवाने को लेकर ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के बीडीसी सदस्य जगदीश ठाकुर की अध्यक्षता में नायब तहसीलदार दाड़ला से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने नायब तहसीलदार बसन्त लाल राजटा के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इस बारे में एक ज्ञापन भी सौपा। ज्ञापन में कहा गया कि उपमंडल की ग्राम पंचायत दाड़लाघाट की अति ज्वलंत समस्या के बारे में आपको ध्यान आकर्षित करना चाहते है। दाड़लाघाट पंचायत जिला सोलन की क्षेत्रफल व जनसंख्या के हिसाब से सबसे बड़ी पंचायत है। क्षेत्र में 1992 से सीमेंट कारखाना स्थापित होने के पश्चात जनसंख्या कई गुना बढ़ चुकी है। दाड़लाघाट पंचायत में 8 बड़े स्कूल,एक आईटीआई, एक डिग्री कॉलेज व सीएचसी अस्पताल स्थापित है। क्षेत्र की जनसंख्या भी लगभग 12000-15000 तक पहुंच चुकी है। औद्योगिक क्षेत्र होने के नाते यहां पर लगभग 6000 तक माल ढुलान में कार्यरत है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से क्षेत्र की जनता का आग्रह है कि ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में सीवरेज लाइन की सख्त जरूरत बन चुकी है। समस्या को समाधान करने का हेतु व ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में सीवरेज लाइन बिछाने की मांग को देखते हुए स्थानीय जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा की जा सके। सीवरेज का कार्य नहीं किया गया तो प्रतिनिधिमंडल आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगा। इस अवसर पर बीडीसी सदस्य दाड़लाघाट जगदीश ठाकुर, समाजसेवक अनिल गुप्ता, सुरेंद्र वर्मा, दाड़लाघाट पंचायत कांग्रेस के प्रधान लाला शंकर, प्रेम केशव, जयसिंह ठाकुर, जगरनाथ शर्मा, कमल लाल, भगतराम, ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के पूर्व उपप्रधान राजेश गुप्ता मौजूद रहे।