कुनिहार मे दौलत राम चौधरी ने संभाला नायब तहसीलदार का पदभार
( words)

कुनिहार : बुधवार को उपतहसील कुनिहार मे दौलत राम चौधरी ने नायब तहसीलदार का पदभार संभाला।कुनिहार से नायब तहसीलदार निहाल सिंह के तबादले के साथ जुन्गा से दौलतराम चौधरी का स्थानांतरण कुनिहार उपतहसील के लिए हुआ। नायब तहसीलदार का पदभार सँभालते हुए दौलत राम चौधरी ने कहा कि आम लोगों के कार्य के लिए पहले प्राथमिकता रहेगी। तथा सबके लिए पारदर्शिता तथा स्वच्छ प्रशासन रहेगा। इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी इन्द्रपाल शर्मा, जिला नम्बरदार यूनियन अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, चेतराम तनवर, राजेन्द्र धीमान, सुनिल ठाकुर व रमेश चंद आदि ने दौलतराम चौधरी को नायब तहसीलदार का पद संभालने पर मुबारक बात दी।