गणतंत्र दिवस की परेड के लिए विशाल व कुसुम शर्मा का चयन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना के दो स्वयंसेवकों विशाल व कुसुम शर्मा का चयन गणतंत्र दिवस की परेड के लिए हुआ है। इनका चयन रावमा पाठशाला बिलासपुर में आयोजित शिविर जो 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित किया गया के दौरान हुआ। इस शिविर मे प्रदेश के तीन जिलों के 400 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। बता दें नवगांव के चार स्वयंसेवियों विशाल,दिनेश,कुसुम एवं तरूणवाला ने इस शिविर में भाग लिया। इनमें से दो स्वयंसेवियों के चयन के उपलक्ष्य में विद्यालय में अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य रविन्द्र गौतम व उप प्रधानाचार्य डॉ बाबू राम शर्मा ने मैडल पहनाकर व प्रमाणपत्र देकर इन्हें सम्मानित किया। प्रधानाचार्य रविन्द्र गौतम ने इन छात्रों के चयन का पूरा श्रेय कार्यक्रम अधिकारी अमरदेव शर्मा की लग्न एवं मेहनत को दिया। उन्होंने इन छात्रों को व उनके अभिभावकों को बधाई दी और आगामी शिविर के लिए शुभकामनाएं दी और अन्य छात्रों को इन छात्रों से प्ररेणा लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।