लोगों की समस्या का नहीं हो रहा समाधान, किसी अनहोनी के इंतज़ार में प्रशासन

विकास खण्ड कुनिहार के तहत हाटकोट पंचायत के खटनाली नाले में पिछले कुछ वर्षों से बरसात के दौरान लगातार हो रहे भूमि कटाव के प्रति प्रशासन पूर्ण जानकारी रखते हुए भी आंखे बंद किये हुए है। विदित रहे कि नाले के एक ओर वार्ड नं 1 के कुछ मकान खतरे की जद्द में है। वहीं नाले के दूसरी ओर आदर्श प्राथमिक पाठशाला कुनिहार व विकास खण्ड कुनिहार कार्यालय भी खतरे की जद्द में है। कुनिहार में 4 नवम्बर 2018 को हुए जनमंच कार्यक्रम में पंचायत के माध्यम से लोगों ने इस समस्या को कृषि मंत्री रामलाल मार्कण्डेय के समक्ष रखा था और उन्होंने प्रशासन से लोगों की इस समस्या को हल करने के लिए कहा था। परन्तु करीब एक वर्ष बीत जाने के बाद आज तक इस मसले पर कोई भी संज्ञान प्रशासन द्वारा नहीं लिया गया । वहीं अगर सरकार व विभाग समय रहते नहीं जागे तो आने वाले समय मे लगातार भूमी कटाव की वजह से कोई भी बड़ी त्रासदी हो सकती है। वार्ड के कई लोगों ने सरकार व प्रशासन से किसी भी अनहोनी घटना होने से पूर्व इस समस्या को हल करने की मांग की है। वहीं पंचायत उप प्रधान राजेश शर्मा का कहना है कि इस समस्या को जनमंच सहित कई बार प्रशासन व सरकार के समक्ष रखा जा चुका है व इस नाले को डंपिंग साइट बनाने की मांग प्रशासन के समक्ष पंचायत कर चुकी है। पर इस समस्या को कोई भी गम्भीरता से नहीं ले रहा है।