अनिता ने बताया ऊर्जा संरक्षण का अर्थ

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस ग्रीन फ्यूचर इको क्लब द्वारा मनाया गया। अध्यापिका अनीता ने ऊर्जा संरक्षण का अर्थ बताया कि कम से कम ऊर्जा का उपयोग किया जाए व अनावश्यक उपयोग को कम किया जाए। दैनिक उपयोग के बहुत से विद्युत उपकरणों को जैसे पंखे,बल्बों,हीटर इत्यादि को कम से कम उपयोग किया जाए। इको क्लब के सदस्य सागर ने बताया कि जीवाश्म इंधन,कच्चे तेल,कोयला प्राकृतिक गैस आदि दैनिक जीवन के उपयोग के लिए पर्याप्त ऊर्जा उत्पन्न कर रहे हैं,परंतु लगातार इनकी बढ़ती मांग से प्राकृतिक संसाधनों की कमी का भय पैदा हो रहा है। इको क्लब प्रभारी संतोष बट्टू के नेतृत्व में क्लब सदस्यों ने जागरूकता रैली निकाली। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने सदस्यों को बताया कि विद्यालय में सोलर प्लांट लगाने का उद्देश्य प्राकृतिक ऊर्जा का उपयोग व बिजली की बचत करना है। उन्होंने सभी से नवीकणीय ऊर्जा स्त्रोतों के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की।