वैशाली और तमन्ना को स्कूल प्रशासन ने किया सम्मानित
( words)

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन की दो छात्राओं ने युवा नेतृत्व शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्री आरडी परेड चयन में अपनी जगह बनाई। यह शिविर बिलासपुर में आयोजित किया गया जिसमें इस विद्यालय के 4 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू के नेतृत्व में भाग लिया। प्रातः कालीन सभा में दोनों छात्राओं वैशाली और तमन्ना को स्कूल प्रशासन ने सम्मानित कर कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू के परिश्रम की सराहना की तथा आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।