पोषण अभियान के लिए गठित जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक आयोजित

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन विवेक चंदेल ने पोषण अभियान के लिए गठित जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि सोलन जिला गर्भवती महिलाओं, माताओं, एवं शिशुओं को स्वस्थ रखने एवं कुपोषण मिटाने की दिशा जिला को राष्ट्रीय स्तर पर पोषण अभियान के लिए जिला स्तरीय कन्वरजेंस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि समेकित बाल विकास परियोजना के अंतर्गत बेहतरीन कार्य करने वाले आंनगबाड़ी केंद्रों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत तकनीक आधारित कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में बेहतरीन कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 500 रूपये तथा आंगनबाड़ी सहायिका को 250 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान के अंतर्गत एक नवाचार योजना तैयार की जा रही है। योजना के अंतर्गत खाद्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्विद्यालय नौणी, सोलन से मामला उठाया गया है। उन्होंने कहा कि सोलन जिला में पोषण अभियान को सफल बनाने और सभी को स्वस्थ रखने के लिए विभिन्न स्तरों पर व्यापक कार्य किया जा रहा है। जिला के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में जहां महिलाओं को पोषण अभियान की व्यवहारिक जानकारी दी जा रही है वहीं उन्हें यह भी बताया जा रहा है कि स्थानीय स्तर पर कौन-कौन से पौष्टिक आहार उपलब्ध हैं। जिला के सभी 1281 आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण के संबंध में जानकारी सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। प्रत्येक माह की 15 एवं 24 तारीख को आयोजित किए जाने वाले इन सत्रों में महिलाओं को स्तनपान के महत्व से अवगत करवाया जा रहा है और शिशु एवं बच्चों को दिए जाने वाले पौष्टिक आहार की उचित मात्रा की जानकारी दी जा रही है।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान ने कहा कि सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में आयोजित किया गया। इस दौरान जिला, विकास खंड व पंचायत स्तर पर पोषण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए नियमित कार्यक्रम आयोजित किए किए गए। खंड स्तर पर विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में जागरूकता रैलियां निकालकर पोषण की जानकारी प्रदान की गई। सहायक आयुक्त भानु गुप्ता, पुलिस उप अधीक्षक योगेश दत्त जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल, जि़ला कल्याण अधिकारी बीएस ठाकुर, जिला खाद्य, नागरिक आपूर्ति नियंत्रक मिलाप शांडिल, सभी खण्डों के बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा बाल कल्याण समित के अध्यक्ष विजय लांबा बैठक में उपस्थित थे।