नारा लेखन प्रतियोगिता में मन्नत ठाकुर ने हासिल किया प्रथम स्थान
( words)

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट की छात्रा मन्नत ठाकुर ने समर्थ 2019 के अंतर्गत नारा लेखन प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया। यह कार्यक्रम आपदा प्रबंधन के अंतर्गत करवाया गया था। आपदा प्रबंधन प्रभारी उमा महेश्वर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित करने पर छात्रा को नकद पंद्रह सो रुपये की राशि प्राप्त हुई। छात्रा की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य रूप राम शर्मा ने बधाई दी और विद्यालय की ओर से छात्रा को सम्मानित किया। इसके साथ उन्होंने और बच्चों को भी इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।