दाड़लाघाट में पंचायत विभाजन के लिए ग्राम सभा का आयोजन

विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत दाड़लाघाट भौगोलिक और आबादी के लिहाज से बड़ी पंचायत होने के कारण ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में पंचायत विभाजन के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के प्रधान सुरेन्द्र शुक्ला ने की। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य दाड़लाघाट राम कृष्ण शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। इस विशेष ग्राम सभा की बैठक में स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। ग्रामसभा में भौगोलिक दृष्टि व आबादी लिहाज से पंचायत दाड़लाघाट की तीन पंचायतें बनाने के बारे में प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें दाड़लाघाट पंचायत में धार पंचायत ओर बरयाली पंचायत को नई पंचायत बनाने बारे सहमति बनी। इस दौरान सभा मे काफी दिनों से आ रही स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए ग्राम पंचायत दाड़लाघाट ने पंचायत के विभाजन व पुनगर्ठन को लेकर विशेष ग्राम सभा आयोजित की। इस दौरान पंचायत प्रधान सुरेंद्र शुक्ला ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के आदेशानुसार ये ग्राम सभा आयोजित की। उन्होंने कहा कि कुनिहार ब्लॉक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत दाड़लाघाट है जिसमें की स्थानीय लोगों से विचार विमर्श करके लोगों की राय जानी कि ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में कितनी पंचायतें बननी चाहिए। जिस पर स्थानीय लोगों ने सर्वसम्मति से तीन पंचायतें बनाने का निर्णय लिया। जिला परिषद सदस्य राम कृष्ण शर्मा ने इस दौरान आम सभा में कहा कि की ग्राम पंचायत दाड़लाघाट की आबादी ज्यादा होने से अब इस पंचायत की तीन पंचायतें बनाने का निर्णय स्थानीय लोगों और ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा ग्राम सभा में ये प्रस्ताव रखा गया। विभिन्न गांव से आये स्थानीय लोगों ने भी पंचायत के विभाजन को लेकर लोगों के समक्ष अपने विचार रखे। इसी के साथ पिछले कुछ समय से चली आ रही मांग जो कि पंचायत पुनगर्ठन व पंचायत विभाजन को लेकर लोगों ने एकजुट होकर उठाई। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आये स्थानीय लोगों ने विभिन्न मांगों व पंचायत के विभाजन को लेकर अपनी अपनी राय दी। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य दाड़लाघाट राम कृष्ण शर्मा,ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के प्रधान सुरेंद्र शुक्ला,बीडीसी सदस्य जगदीश ठाकुर,पूर्व उपप्रधान राजेश गुप्ता,सचिव धनीराम,पंचायत सदस्य नरेंद्र सिंह चौधरी,रमेश भाटिया,यशपाल,मदन लाल,अरुण गौतम,पुष्पेंद्र शर्मा,विमला,इंदिरा देवी,कुंता देवी,कृष्णा,मीरा,मीना, अदिति,चंपा,पवन शर्मा,जय सिंह ठाकुर,प्रेम केशव,रूप चंद चंदेल,बाबू राम शर्मा,प्यारे लाल वर्मा सहित काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया।