वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने मचाई धूम

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सूरजपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गोविंदराम शर्मा व विशेष अतिथि सूरजपुर पंचायत उपप्रधान भगत राम शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने की। मुख्य अतिथि का विद्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर व स्कूली बच्चों द्वारा वंदे मातरम गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना से किया गया। इसके बाद छात्र छात्राओं ने अपनी-अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही इसके पश्चात प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और शैक्षणिक खेल व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि गोविंद राम शर्मा ने अपने सम्बोधन में विद्यालय परिवार को इस समारोह के सफल आयोजन पर बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक गोविंदराम शर्मा,सूरजपुर पंचायत उपप्रधान भगत राम शर्मा,प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार,एसएमसी प्रधान अनारकली,बीडीसी सदस्य सत्तू सहगल,भीम,धर्मा,विभिन्न स्कूलों से आये अध्यापक व बच्चों के अभिभावकों सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।