बर्फबारी से होगा नववर्ष का आगाज़!
( words)

व्हाइट क्रिसमस की आस पर भले ही पानी फिर चुका हो,मगर इस बार नव वर्ष का आगाज़ बर्फबारी से होगा। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर से प्रदेश में मौसम खराब होगा। 31 दिसंबर को प्रदेश के ज़िला किन्नौर, लाहुल-स्पीति, पांगी, भरमौर व मनाली सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी, जबकि मैदानी क्षेत्रों में बारिश होगी। गौरतलब है कि वर्ष 2007 के बाद आज तक नववर्ष के अवसर पर बर्फबारी नहीं हुई। ऐसे में इस बार करीब 12 साल बाद नए साल के आगमन पर बर्फबारी की उम्मीद जगी है।