वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में डॉ राजीव बिंदल मुख्यातिथि

सोलन विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पँचायत कुफ़टू के तक्षिला पब्लिक हाई स्कूल ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। विधान सभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने इस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। समारोह में पहुंचने पर विद्यालय प्रबन्धन व स्थानीय लोगों ने फूलमालाओं व बैंड बाजे के साथ मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया। मुख्यातिथि द्वारा दीपप्रज्वलन व स्कूली बच्चों द्वारा मातृवन्दना गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। विद्यालय चेयरमैन डॉ नवीन व स्कूल प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। मंच संचालक बस्तीराम द्वारा क्षेत्र की कुछ प्रमुख मांगे मुख्यातिथि के समक्ष रखी। स्कूली बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्यातिथि डॉ राजीव बिंदल ने अपने सम्बोधन में स्कूल प्रबंधन को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी। उन्होंने अपने सोलन विधानसभा के पूर्व में इस क्षेत्र के लिए किए गए अनेकों विकास कार्यों को याद दिलाया। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री द्वारा दूसरे कार्यकाल के 6 महीनों में धारा 370, तीन तलाक बिल, और नागरिकता संसोधन बिल जैसे ऐतिहासिक निर्णयों के बारे लोगों को बताया तथा कहा कि हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशहित में लिए जा रहे ऐसे निर्णयों का स्वागत व समर्थन करना चाहिए। उन्होंने जयराम सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना भी खूब सराहना की। क्षेत्र की मांगों के बारे उन्होंने कहा कि कुनिहार कुफ्टू शिमला सड़क की टायरिंग के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना से 11 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है। क्षेत्र की सिंचाई योजना की कुहल की मुरम्मत के लिए 2 लाख, रावमापा की चार दीवारी के लिए राशि उपलब्ध व स्कूल मैदान के लिए 3 लाख देने का आश्वासन दिया। स्कूली बच्चों के कार्यक्रम के लिए 11 हजार देने की घोषणा की। इस अवसर पर सोलन मण्डल के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र परिहार,जिला परिषद सदस्य कंचन माला,जिला मीडिया प्रभारी इन्द्रपाल शर्मा,कनेर व कुफटू पँचायत प्रधान, बीडीसी सदस्य,नेक राम शर्मा,दीनानाथ, सूरज शर्मा,प्रेम कुमार,धनीराम,ओमप्रकाश, स्यामनन्द ,के एस चौहान व कई विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।