तारा पंवर ने सरकार व विभाग की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को दी जानकारी

बाल विकास परियोजना अर्की वृत-2 के अंतर्गत ग्राम पँचायत सानन के आंगनबाड़ी केंद्र सरोन में "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" व महिला सशक्तिकरण को लेकर पंचायत स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विशेष तौर पर विभाग की वृत पर्यवेक्षक तारा पंवर उपस्थित हुई। तारा पंवर ने उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर माह आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर सरकार व विभाग की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर लोगों जागरूक किया जा रहा है,ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार व विभाग की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत नवजात बच्चों के जन्मदिवस पर विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर बच्ची व उसकी माता को सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बेटियां भी बेटों से कम नहीं है। आज बेटियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है इसलिए सभी अभिभावकों को अपनी बेटियों को प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लिंग अनुपात में वृद्धि दर्ज की गई है। इसका मुख्य कारण बेटा-बेटी को एक समान समझना है। वही इस मौके पर तारा पंवर ने महिला सशक्तिकरण को लेकर विभाग द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी लोगों को दी। कार्यक्रम के दौरान कृतिका की माता कविता,नव्या की माता सुनीता देवी व मानशी की माता रीता को विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट किए गए। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कृष्णा,रीता,पवना,उमा, सहायिका मालवी सहित सोमा, भावना,मीना,डिम्पल पंवर व कृष्ण कुमार व अन्य लोग मौजूद रहे।