अजय को बेस्ट ब्वाय और नेहा को बेस्ट गर्ल से किया गया सम्मानित

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि अध्यापक बच्चों के भविष्य निर्माता हैं, इसलिए वे बच्चों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने का हरसंभव प्रयास करें। डॉ. सैजल सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोजनगर तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला तड़ोल के वार्षिक समारोहों को संबोधित कर रहे थे। डॉ. सैजल ने इससे पूर्व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोजनगर में लगभग 1.20 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले शिक्षक आवासीय भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने क्षेत्र की राजकीय प्राथमिक पाठशाला तड़ोल के 25 लाख से निर्मित होने वाले कमरों का भी शिलान्यास किया। डॉ. सैजल ने कहा कि आज भी सरकारी विद्यालय ही अधिकतर छात्रों की शिक्षा का साधन है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों का यह दायित्व है कि वे छात्रों को नैतिकता, संस्कारयुक्त एवं आधुनिक शिक्षा प्रदान करें ताकि छात्र देश के उत्तरदायी नागरिक बन सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा को सर्वोत्तम दान माना गया है। अध्यापक बच्चों के अंदर एक ऐसी छाप छोड़ने का प्रयास करें ताकि बच्चे उनके दिखाए मार्ग पर चलकर जीवनभर अपने गुरू को याद रखें। उन्होंने कहा कि अभिभावक शिक्षकों के साथ लगातार संवाद स्थापित करते रहें ताकि छात्रों की गतिविधियों का उन्हें भी पता चलता रहे। डॉ. सैजल ने कहा कि ग्रामीण परिवेश के छात्र भी अत्यन्त प्रतिभावान है। अध्यापकों को चाहिए कि वे ऐसे छात्रों को स्वेच्छा से अतिरिक्त समय दें जो किसी विष्य में कमजोर हैं। उन्होंने कहा अभिभावक भी अध्यापक को बच्चे के भविष्य निर्माता व प्रेरक के रूप में देखते हैं। अध्यापक पूरी निष्ठा, लग्न व ईमानदारी के साथ बच्चों को शिक्षा प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश में समाज विरोधी ताकतें हमारी युवा पीढ़ी को नष्ट करने का प्रयास कर रही हैं। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोजनगर के छात्र अजय को बेस्ट ब्वाय तथा नेहा को बेस्ट गर्ल से सम्मानित किया गया। सुनील लांबा को बेस्ट वालेंटियर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, जिला भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुंदरम ठाकुर, भाजपा कसौली मंडल के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य राजकुमार सिंगला, ग्राम पंचायत गुल्हाड़ी के प्रधान मदन मोहन मेहता, बीडीसी सदस्य राजेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत भोजनगर की प्रधान माला देवी, भाजपा सदस्य अजमेर सिंह, हिमाचल प्रदेश युवा बोर्ड के सदस्य संजय ठाकुर, तहसीलदार सोलन गुरमीत नेगी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोजनगर के प्रधानाचार्य वीरभद्र सिंह तेगटा, प्रारंभिक खंड शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल कौशल व बड़ी संख्या में छात्र व अभिभावक उपस्थित थे।