रोवर रेंजर इकाई सोलन ने मानव मंदिर अस्पताल में दी सेवा
( words)

राजकीय महाविद्यालय सोलन की रोवर रेंजर इकाई द्वारा इकाई द्वारा सोलन के समीप जटोली स्थान पर स्थित मानव मंदिर अस्पताल में इकाई ने अपनी सेवाएं दी। इकाई द्वारा इलाज के लिए आए लोगों का मनोरंजन किया गया। इलाज के लिए आए लोगों के लिए इकाई द्वारा कई प्रस्तुतियां पेश की गई। सभी ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया।