छठी से नवीं कक्षा का वार्षिक परिणाम घोषित

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरयांज में कक्षा छठी से कक्षा नवम तक का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। परिणाम संतोषजनक रहा। बच्चों ने अच्छे ग्रेड में अपनी कक्षा उत्तीर्ण कर अगली कक्षा में प्रवेश किया। अपने संबोधन में प्रधानाचार्य प्रीत लाल शर्मा ने बच्चों के परीक्षा परिणाम पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिन बच्चों के ग्रेड कम आये हैं या जो बच्चे किन्ही विषयों में अच्छा परिणाम नहीं दे पाए हैं। सर्दियों की छुट्टियों में मेहनत करे व फरवरी माह में दोबारा ऐसे बच्चों की परीक्षा ली जाएगी। इस अवसर का लाभ लेकर कड़ी मेहनत करके अगली कक्षा में प्रवेश ले सकते हैं। परिणाम के उपरांत पाठशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा संवाद कार्यक्रम रखा गया। इसमें 74 अभिभावकों ने भाग लिया। परीक्षा परिणाम पर शिक्षा संवाद कार्यक्रम में विषयवार विश्लेषण किया गया व कमजोर बच्चों को छुट्टियों के दौरान सभी अभिभावकों से पढ़ाई करवाने का अनुरोध भी किया गया। इस अवसर पर पीटीए प्रधान जीतराम शर्मा,पाठशाला प्रबंधन समिति के सभी कार्यकारिणी सदस्य,प्रवक्ता हिंदी धर्मपाल शुक्ला,रविंद्र कुमार,जयप्रकाश मिश्रा,कृष्णा कौंडल,दिनेश शर्मा,रमेश ठाकुर,अनूप शर्मा,नीलम शुक्ला सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।