वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में प्रेसी में मेधावी नवाज़े

गांधी जयंती के अवसर पर प्लास्टिक मुक्ति के लिए भी किए सम्मानित
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेसी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन प्रधानाचार्य इन्द्र सिंह की अध्यक्षता में धूमधाम से किया गया जिसमें पंचायत समिति सदस्य गोविंद सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की व बोध राज स्थानीय वार्ड सदस्य, एसएमसी सदस्य अमर सिंह, रमा देवी, बालक राम, चमन लाल, देवीसरन तथा हेत राम, रेशम चंद तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति व अभिभावक शामिल रहे व मंच संचालन का दायित्व अंकुश ठाकुर ने बखूबी निभाया। समारोह में मुख्य अतिथि का स्वागत ढोल नगाड़ों की धुन पर भारत स्काउट एवं गाईड इकाई के सदस्यों के सहयोग से विद्यालय के शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग द्वारा पुष्पमाला से उनका स्वागत किया इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्ति उनके साथ थे। कार्यक्रम का आगाज़ मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम में जहां एक ओर परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले सम्मानित किए गए वहीं बोर्ड परिक्षा में स्थान पाने वाले मेरिटोरियस विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने विद्यालय से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। प्रधानाचार्य इन्द्र सिंह ने इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व मंच संचालन करते हुए अंकुश ठाकुर ने भी उनकी अगुआई में विद्यालय व विशेष रूप से देवदार ईको क्लब व भारत स्काउट एवं गाईड इकाई द्वारा किए जाने कार्यों के बारे भी अवगत करवाया।
इस अवसर पर अंकुश ठाकुर के नेतृत्व में देवदार ईको क्लब द्वारा भारत स्काउट एवं गाईड इकाई के सहयोग से महात्मा गाँधी जी की 150 वीं जयंति के उपलक्ष्य पर भारत को "पॉलीथीन मुक्त बनाने" संबंधी अभियान के तहत डेढ़ क्विंटल पॉलीथीन व प्लास्टिक एकत्रित करने व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रथम, बारहवीं के विद्यार्थियों को द्वितीय तथा छठी कक्षा के विद्यार्थियों को तृतीय स्थान प्राप्त प्राप्त करने पर सम्मान चिन्ह व मैडल से सम्मानित किया गया।
मेरिटोरियस सम्मान प्राप्त करने वालों में दीपिका शर्मा, सोनिया, शीतल कुमारी, शालू कुमारी, कौशल्या देवी, पूनम चौहान, वहीं अन्य मेधावियों मेंअंजली, इशिता कुमारी, शशिकांत,कुब्जा , सानिया भारद्वाज, किरण कुमारी, इशिता,भूमिका वर्मा,पूजा, सिमरन, संध्या , नेहा वर्मा, नेहा कुमारी, सोनिया, शीतल, शालू,रक्षा कुमारी, संगीता कुमारी, कल्पना गुप्ता, दीपिका, अमिता शर्मा, बनिता , घनश्याम इत्यादि शामिल हैं। वहीं राज्य भर में प्रथम स्थान प्राप्त करके नाम रोशन करने वाले 'देवदार ईको क्लब' से संबद्ध चमन लाल को क्लब के बेस्ट ईको क्लब मैंबर से नवाज़ा गया वहीं भारत स्काउट एवं गाईड इकाई तथा देवदार ईको क्लब द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने के लिए चमन लाल, महेंद्र कुमार, नीतेश कुमार, नागेश कुमार, संजय कुमार, कल्पना गुप्ता, शालू कुमारी, प्रिया चौहान, पूनम चौहान, अंजली चौहान, झाबी राम, प्रतीक व संजय, संगीता, पूजा सम्मानित किए गए। वहीं व्यवसायिक विषय सिक्योरिटी व हेल्थकेयर, कंप्यूटर विज्ञान, में प्रथम व द्वीतीय स्थान पाने वालों तथा खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए।तथा प्रधानाचार्य इन्द्र सिंह, शिक्षकों व गैर शिक्षक वर्ग किशोर कुमार, शीला देवी, अंकुश ठाकुर, भाग सिंह, हितेंद्र कुमार, मेघा शर्मा, गिरीश कुमार, शुष्मा देवी, आशा देवी, मोहन सिंह, नरेश कुमार, अन्नपूर्णा,गंगा राम शर्मा,मीना राम, टेक चंद, मीनाक्षी वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, लिपिक रमेश चंद, प्रयोगशाला सहायक भाग चंद, सेवादार उर्मिला,नीलकंठ,निर्मला, जलवाहक किशोरी लाल , एमडीएम वर्कर गोमती देवी व शीला देवी उपस्थित रहे।