मेहर शर्मा ने नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल किया हासिल
दाड़लाघाट क्षेत्र की ग्राम पंचायत शिवनगर के गांव दाती से सम्बंध रखने वाली मेहर शर्मा ने नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल झटका है। मेहर ने महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। 9 वर्षीय मेहर शर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच इकबाल मलिक ओर अपने पिता देव शर्मा को दिया। मौजूदा समय मे मेहर शर्मा केके ब्लूजम हाई स्कूल सोलन में चौथी कक्षा की छात्रा है। मेहर शर्मा के दादा नरपत राम शर्मा ने बताया कि मेहर शर्मा के पिता देव शर्मा जिला न्यायालय सोलन में अधिवक्ता है व माता ज्योति शर्मा गृहणी है। मेहर शर्मा इससे पहले भी राज्य स्तर व जिला स्तर पर अपने नाम गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम कर क्षेत्र का नाम बढ़ाया। मेहर शर्मा के पिता देव शर्मा ने बताया कि उसने हिमाचल प्रदेश को महाराष्ट्र में रिप्रेजेंट किया व गोल्ड मेडल जीता। इस उपलब्धि पर मेहर शर्मा को बहुत खुशी हो रही है। उसकी इस उपलब्धि से अर्की क्षेत्र में व ग्राम पंचायत शिवनगर,गांव दाती व उसके स्कूल में खुशी का माहौल है। स्थानीय लोगों ने मेहर शर्मा व उसके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी है।
