अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड दाड़लाघाट मनमाने ढंग से कर रही है काम

गांव ग्याणा,चंडी सेवड़ा, कशलोग,संघोई व मांगू के लोगों ने जिलाधीश सोलन से अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड दाड़लाघाट से अपने हक की लड़ाई की गुहार लगाई है। इस संबंध में माइनिंग एरिया लैंड लूजर ट्रांसपोर्ट कोऑपरेटिव लिमिटेड के बैनर तले लोगों का प्रतिनिधि मंडल एडीएम सोलन विवेक चंदेल से मिला। इस दौरान 5 पंचायतों के लोगों के लिए सामूहिक रूप से अम्बुजा में माल ढुलाई के कार्य देने की गुहार लगाई है। लोगों का कहना है कि 1992 से अब तक इन पांचों पंचायतों के सरकार द्वारा 32 अवार्ड किए गए है। इनमें करीब चार हजार बीघा भूमि अधिकृत की जा चुकी है,लेकिन अब तक लोगों को कंपनी में न तो कोई रोजगार दिया गया और न ही ट्रांसपोर्ट का काम दिया। सोसायटी के सदस्य बद्री दास,जयसिंह,परसराम,देशराज,हुकम चंद व अन्य लोगों का कहना है कि क्षेत्र में वर्षों पहले अपनी जमीनों को गवाने वाली सैकड़ों लोगों को आज तक औपचारिक और अनौपचारिक रूप में कंपनी ने काम नहीं दिया गया। इन सभी पांचों पंचायतों के लोग अभी तक सबसे ज्यादा प्रभावित लोग है लेकिन अब प्रशासन से सभी पंचायतों के लिए ट्रांसपोर्ट कार्य नहीं मिला,ऐसे न्याय की आस लिए लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है।