फोटो इलेक्ट्रोल रिवीजन में डयूटी देने वाले अध्यापकों के लिए हो विशेष प्रावधान

राजकीय प्राथमिक शिक्षा खंड धुन्दन का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में नायब तहसीलदार अर्की से मिला तथा उन्हें शीतकालीन अवकाश में फोटो इलेक्ट्रोल रिवीजन में डयूटी देने वाले अध्यापकों को इस कार्य हेतु प्रतिपूरक अवकाश या विशेष अर्जित अवकाश देने के लिए प्रतिवेदन सौंपा। संघ के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने बताया कि 16 दिसम्बर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक फोटो इलेक्ट्रोल रिवीजन कार्य मे बहुत से अध्यापकों की डयूटी लगी है। इसी समय पाठशालाओं में शीतकालीन अवकाश होते है जिस कारण इस कार्य मे तैनात ग्रीष्मकालीन पाठशालाओं के सभी दस अवकाश तथा शीतकालीन पाठशालाओं के अध्यापकों के पन्द्रह अवकाश इस कार्य मे लग रहे है। राष्ट्र हित के इस महत्वपूर्ण कार्य को सभी अध्यापक बड़ी लगन से कर रहे है लेकिन इस कार्य के लिए किसी प्रकार का मेहनताना नहीं मिल रहा है। साथ ही कुछ प्राथमिक विद्यालय ऐसी सुनसान जगहों पर है। जहां अवकाश के दिनों में अकेली महिला अध्यापक की सुरक्षा में खतरा है। संघ निर्वाचन आयोग से मांग करता है कि इस प्रकार के रिविजन कार्य अवकाश से पहले या पश्चात करवाये जाए तथा इस बार अवकाश के मध्य करवाए गए रिवीजन कार्य के लिए ड्यूटी दे रहे शिक्षकों की एक या तो प्रतिपूरक अवकाश या विशेष अर्जित अवकाश की व्यवस्था की जाए। संघ के अध्य्क्ष ने कहा कि यह शिक्षकों की एक जायज मांग है तथा उन्हें पूर्ण आशा है कि निर्वाचन आयोग इस जायज मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर उचित निर्णय करेगा। इस अवसर पर संघ अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमन्त पंवर,महासचिव ज्ञान ठाकुर,कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम भारद्वाज,महालेखाकार सीमा सेन,संघ सरंक्षक प्रदीप ठाकुर तथा जोगिंदर सिंह उपस्थित रहे।