अब जनता अपनी समस्या का तुरंत पाएं समाधान करें इस नंबर पर कॉल

प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सोलन जिला के अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दसेरन के नेरी तथा ग्राम पंचायत सरयांज के मजेड़ में कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। पूजा कलामंच बाड़ीधार सरयांज के कलाकारों ने इन गांवों में गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कलाकारों ने लोगों को अवगत करवाया कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण एवं राज्य के एक समान विकास के लिए नवीन योजनाएं कार्यान्वित कर रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस वर्ष के बजट में न केवल पिछले वर्ष की योजनाओं को और गति प्रदान की है अपितु विभिन्न क्षेत्रों के विकास के लिए नवीन योजनाएं आरंभ की हैं। उन्होंने लोगों को बताया कि समाज में छुआछूत की कुप्रथा को दूर करने के उद्देश्य से अन्तरजातीय विवाह को प्रोत्साहित किया जा रहा है। अन्तरजातीय विवाह करने पर 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने अवगत करवाया कि प्रदेश में अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सामाजिक-आर्थिक गतिविधियां एवं कौशल विकास की सुविधाएं सृजित करने पर इस वित्त वर्ष में 1788।49 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। लोगों से आग्रह किया गया कि इन योजनाओं की पूरी जानकारी अपने समीप के विभागीय कार्यालय से प्राप्त कर इनका लाभ उठाएं। कलाकारों ने बताया कि आम लोगों की समस्याओं के घरद्वार पर निदान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जनमंच कार्यक्रम आरंभ किया गया है। इस जनमंच के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। सोलन जिला का अगला जनमंच 05 जनवरी को अर्की विधानसभा क्षेत्र के भूमती में आयोजित किया जा रहा है।
पूजाकला मंच के प्रभारी राजू भाटिया तथा कलाकार संजय कुमार, सुरेश कुमार, रमेश चंद, स्वर्णजीत, मंजू, सोनू, कमलेश चंद, कविता रोशन लाल भाटिया ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। कलाकारों ने गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के बारे में भी उपस्थित जनसमूह को अवगत करवाया। कलाकारों ने गीत-संगीत के माध्यम से बताया कि नशा मानवीय मूल्यों का सबसे बड़ा दुश्मन है। सामाजिक बुराईयों की जड़ नशे को बताते हुये कहा कि अधिकांश जघन्य अपराध नशे की वजह से ही होते हैं। अक्षिता लोकनृत्य सांस्कृतिक युवामंच सोलन के कलाकारों ने सोलन विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सलोगड़ा तथा ग्राम पंचायत धंगील के ढोल का जुब्बड़ में गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। अक्षिता लोकनृत्य सांस्कृतिक युवामंच सोलन के प्रभारी जय प्रकाश ने समूह गान ‘गांव में विकास की धारा’ के माध्यम से मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 आरम्भ की गई है। यह हेल्पलाइन रविवार को छोड़कर सप्ताह के 06 दिन सुबह 7।00 बजे से रात 10।00 बजे तक कार्य कर रही है। लोग इस हेल्पलाइन पर अपनी किसी भी प्रकार की समस्या को दर्ज करवा सकते हैं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सलोगड़ा की प्रधान करूणा, उपप्रधान माया राम, वार्ड सदस्य जोगिंद्र सिंह, ग्राम पंचायत धंगील की प्रधान लज्या वर्मा, उपप्रधान हरदेव ठाकुर, वार्ड सदस्य रेणू, ग्राम पंचायत दसेरन के प्रधान रामस्वरूप, उपप्रधान जोगिंद्र, वार्ड सदस्य बबीता देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुषमा चंदेल, ग्राम पंचायत सरंयाज के प्रधान लेखराम बंसल, वार्ड सदस्य संजय भट्टी, मंदिर समिति के उपप्रधान सुरेश कुमार, श्याम लाल भाटिया सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।