हिमाचल प्रदेश पुलिस पेंशनर्ज का सरकार व पुलिस महानिदेशक के खिलाफ भारी रोष

हिमाचल प्रदेश पुलिस पेंशनर्ज एसोसिएसन मुख्यालय कुनिहार की त्रैमासिक बैठक धर्मपुर के कण्डा में एसोसिएशन के अध्यक्ष धनीराम तनवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सभी कार्यकारणी सदस्यों ने प्रदेश सरकार व पुलिस मुख्यालय पर भारी रोष प्रकट करते हुए आरोप लगाया कि 4 सालों से उनकी उचित मांगों पर कोई निर्णय नही लिया जा रहा है। जबकि पुलिस पेंसनरो ने भी अपनी जवानी के 35- 40 साल पुलिस सेवा में लगाए हैं। मगर मौजूदा सरकार व वर्तमान पुलिस महानिदेशक पेंशनर्ज की मांगों को रद्दी की टोकरी में डाल रहे है। जिससे एसोसिएशन में भारी रोष पाया जा रहा है। सदस्यों ने कहा कि एसोसिएशन ने कई बार व तीन महीने पहले भी पुलिस वेलफेयर महानिदेशक के समक्ष शिमला में कुछ मांगे रखी थी मगर बावजूद पत्राचार के पुलिस मुख्यालय द्वारा एसोसिएशन की मांगों की अनदेखी की जा रही है।जो बहुत दुख का विषय है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने मुख्य मांग रखी थी कि प्रदेश के सभी थाना में पुलिस नियम के अनुसार सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों की लिस्ट लगाई जाए व साल 2015 के आदेश की कॉपी पुलिस पेंशनर्ज के निधन की सूचना मिलने पर उस क्षेत्र का एस एच ओ स्टाफ सहित अन्तिम संस्कार में शामिल होकर पीड़ित परिवार में सवेंदना व्यक्त करेगा पुलिस थाना, चौकी के नोटिस बोर्ड पर लगाई जाए।क्योंकि एसोसिएशन ने कई बार ऐसी घटना की सूचना जब सम्बंधित थाना को सूचित किया तो कई बार जवाब मिला कि उन्हें ऐसे आदेश के बारे कोई जानकारी नही है। मगर एसोसिएशन की इस मांग पर भी प्रदेश के किसी भी थाना व चौकी के नोटिस बोर्ड पर ऑर्डर की कॉपी नही लगाई गई। और न ही एसोसिएशन के पत्राचार करने के बावजूद पुलिस वेलफेयर अधिकारियों द्वारा कोई जानकारी एसोसिएशन को दी गई। जबकि एसोसिएशन सालो से मांग कर रही है कि मिलिट्री पैटर्न की तरह अंतिम सम्मान के समय कुछ राशी बतौर राहत दी जानी चाहिए। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि एसोसिएशन की अगली बैठक से पहले मुख्यमंत्री से मुलाकात के उनसे मांगों के बारे आग्रह किया जाएगा मांगे न माने जाने की सूरत में एसोसिएशन भूख हड़ताल जैसा कदम उठाने पर भी मजबूर होगी। इस बैठक में गुरदयाल सिंह, लेखराम कायथ, जगदीश चौहान, सन्तराम चन्देल, केदार सिंह ठाकुर, राजेंद्र शर्मा, दीपराम ठाकुर, मुनिलाल, आशा ठाकुर, रूप राम ठाकुर, पन्त राम पंवर, रतिराम शर्मा, पुष्पा सूद, बीना कुमारी व जग्गन नाथ निराला आदि ने भाग लिया।