युवा कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

युवा कांग्रेस अर्की के द्वारा दाड़लाघाट में पंचायत स्तर की युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन अंबुज होटल दाड़लाघाट में किया गया। इस बैठक में दाड़लाघाट पंचायत के तीनों बूथों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।बैठक की अध्यक्षता विधानसभा युवा कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष किशोरी शर्मा द्वारा की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से लोकसभा युवा कांग्रेस के महासचिव हरीश भारद्वाज भी मौजूद रहे।सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार से मांग की कि पूर्व वीरभद्र सरकार के द्वारा दाड़लाघाट क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों जिनमें दाड़लाघाट अस्पताल के नवनिर्मित भवन तथा पुलिस थाना दाड़लाघाट के भवन का जल्द से जल्द लोकार्पण किया जाए,जिससे की आम जनता को इन बड़ी सुविधाओं का लाभ मिल सके,क्योंकि यह दोनों भवन लगभग 6 महीने से लोकार्पण की राह देख रहे हैं। कार्यकारिणी ने यह निर्णय लिया कि अगर 1 माह के भीतर प्रदेश सरकार द्वारा इन दोनों भवनों का लोकार्पण नहीं किया जाता है,तो मजबूरन युवाओं को सड़कों पर उतरना पड़ेगा। युवा कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष किशोरी शर्मा तथा लोकसभा युवा कांग्रेस शिमला के महासचिव हरीश भारद्वाज ने कहा कि जब से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से अर्की विधानसभा क्षेत्र में विकास का ग्रहण लग गया है तथा भाजपा सरकार पूर्ण रूप से विकास कार्य करने में नाकाम रही है। आगामी 9 जनवरी को होने वाली युवा कांग्रेस अर्की की बैठक में इन मुद्दों को जोर-शोर से उठाया जाएगा तथा एसडीएम अर्की के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा। इस अवसर पर बैठक में युवा अध्यक्ष किशोरी शर्मा,शिमला संसदीय क्षेत्र के महासचिव हरीश भारद्वाज, महासचिव भूपेंद्र शर्मा, संजीव,गोपाल, नरेंद्र,पवन ठाकुर, मनोज गौतम, प्रीतम सिंह, संतराम, इंटक उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, दीपक गजपति, नेक राम ठाकुर, इंद्रपाल शर्मा, वीरेंद्र, रविंद्र ठाकुर, दिनेश गौर, रिंकू ठाकुर सहित अन्य युवाओं ने भाग लिया।