जीवेश अवस्थी,अक्षत शर्मा व मुस्कान ठाकुर को किया जाएगा सम्मानित

एसवीएन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार का 31वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 10 जनवरी को विद्यालय प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस समारोह में रतन सिंह पाल प्रदेश भाजपा सचिव हिमाचल प्रदेश बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। विद्यालय प्रधानाचार्य टीसी गर्ग ने जानकरी देते हुए बताया कि इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट को मुख्यातिथि के समक्ष पढ़ा जायेगा। मुख्यातिथि के कर कमलों द्वारा +2बोर्ड की परीक्षाओं में हिमाचल प्रदेश मे पांचवा रैंक व नवां रेंक हासिल करने वाले जीवेश अवस्थी,अक्षत शर्मा व मुस्कान ठाकुर का वेटरनरी डॉक्टर के लिए सिलेक्शन होने पर इन छात्र-छात्राओं ने एसवीएन परिवार व पूरे कुनिहार का नाम रोशन किया है। इन छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि व विद्यालय परिवार की ओर से विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विद्यालय के अन्य बच्चे जो पढ़ाई व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे है उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय परिवार व पीटीए अध्यक्ष रणजीत पाल ने इस वार्षिक समारोह के आयोजन पर बच्चों के अभिभावकों को समारोह में पधारने के लिए आमंत्रित किया है I