गोपाल सिंह पंवर की अध्यक्षता में हुई बैठक
पेंशनर्ज एसोसिएशन कुनिहार इकाई की बैठक इकाई अध्यक्ष गोपाल सिंह पंवर की अध्यक्षता में पेंशनर्ज कार्यालय कुनिहार में आयोजित की गई। बैठक में पेंशनरों की पुरानी मांग 5,10 व 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मूल वेतन में देने की प्रदेश सरकार से माँग की गई। सरकार से मांग की गई कि 2003 के बाद नियुक्त सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन की तरह पेंशन दी जाए। इसके अलावा बैठक में सिविल अस्पताल कुनिहार में कई असुविधाओं बारे चर्चा व चिंता व्यक्त कर इकाई ने सरकार से कुनिहार अस्पताल में चिकित्सकों सहित अन्य खाली पड़े पदों को भरने तथा इस अस्पताल के लिए 108 व 102 एम्बुलेंस प्रदान करने का आग्रह किया गया ताकि मरीज़ों को अच्छा स्वास्थ्य व सुविधा मिल सके। इकाई के अध्यक्ष ने उन सभी कार्यकारणी सदस्यों का धन्यवाद किया जिन्होंने 17 दिसम्बर को पेंशनर्ज डे पर नालागढ़ में जिला स्तरीय पेंशनर्ज समारोह को सफल बनाने में भाग लिया। इस बैठक में चैतराम भारद्वाज,धनीराम तनवर,ज्ञान चन्द,भागमल तनवर,जगदीश सिंह,ज्ञान चन्द आदि ने भाग लिया।
